छिंदवाड़ा। जिले में 10 हजार से ज्यादा ऐसे अनपढ़ों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा भी नहीं हासिल किया है, जिले में ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पढ़ना-लिखना बिल्कुल भी नहीं आता है, इन्हें अब पढ़ना-लिखना अभियान एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (Navbharat Literacy Program for Illiterate) के जरिए साक्षर किया जाएगा.
एमपी में सवा करोड़ Illiterate! पांच साल में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से 32 लाख होंगे साक्षर
अनपढ़ों को पढ़ाने की तैयारी
छिंदवाड़ा जिले में साक्षरता दर बढ़ाने (Roadmap To Give Basic Education) के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 साल से अधिक उम्र के वयस्क जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए हैं और पढ़ाई की उम्र भी पार कर चुके हैं, ऐसे लोगों को चयनित किया गया है, इन निरक्षर लोगों को अक्षर साथी (MP government appointed Akshar Saathi) के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी.