छिंदवाड़ा।जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि मित्तल का दोपहर 3 बजे छिंदवाडा आगमन होगा. स्थानीय राजीव भवन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करने के साथ ही मित्तल कांग्रेस के पदाधिकारियों और सदस्यों से भेंट करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण जिले में जारी कांग्रेस की विविध गतिविधियों और भावी कार्यक्रम, योजनाओ की जानकारी लेंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल करेंगे छिंदवाड़ा का दौरा - छिंदवाड़ा अपडेट न्यूज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश के सहप्रभारी सीपी मित्तल और सेवादल प्रभारी गोविंद व्यास शनिवार को छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनो सदस्य कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बंद करेगी शिवराज सरकार, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
- सेवादल प्रभारी गोविंद व्यास देंगे टिप्स
जिला कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रभारी गोविंद व्यास भी शनिवार को छिंदवाडा आएंगे. मुख्यालय में आयोजित सेवादल की एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित होकर सेवादल के सदस्यों को टिप्स देंगे. जिला कांग्रेस सेवादल के प्रमुख सुरेश कपाले ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रभारी गोविंद व्यास का दोपहर 1 बजे छिंदवाडा आगमन होगा.