छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय गेम पहली बार छिंदवाड़ा में होने जा रहे हैं. इसमें राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. ये प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक चलेगी.जिसमें 33 टीमें भाग लेंगी और 700 से अधिक मैच होंगे.
छिंदवाड़ा में पहली बार होगी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, 33 टीमें लेंगी हिस्सा - छिंदवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
छिंदवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. ये प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक चलेगी, जिसमें 33 टीमें भाग लेंगी.
छिंदवाड़ा में पहली बार होगी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
छिंदवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय खेल
राष्ट्रीय खेल पहली बार छिंदवाड़ा में होने जा रहे हैं, लेकिन जहां खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है, वहां पर काफी अनिश्चितता नजर आ रही है. बाथरूम में ना तो दरवाजा है और ना ही पानी का इंतजाम है. ऐसा ही कुछ हाल गर्ल्स खिलाड़ियों के रूम का भी है. हालांकि की इन सारी असुविधाओं के बीच भी खिलाड़ियों के जोश में बिल्कुल भी कमी नहीं है. प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं.