छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस से एकमात्र सांसद नकुल नाथ अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे. सांसद नकुलनाथ ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने बच्चों को वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई.
नकुलनाथ ने दिया शहर को क्लीन और ग्रीन रखने का संदेश, बच्चों को दिलायी शपथ - नकुलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने छिंडवाड़ा में पौधारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने शहर को क्लीन और ग्रीन रखने का संदेश दिया.
सांसद नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर वहां पार्टी नेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में भी पौधा लगाया.
नकुल नाथ ने नगर निगम द्वारा गौशाला के लिए दी गई जमीन का जायजा लिया. उन्होंने कहा है कि जिले और ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोली जाएंगी.