छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार को जिले के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना संक्रमण की समीक्षा की. बैठक में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं पर विचार करते हुए सुलझाने के निर्देश भी दिए. मीडिया से चर्चा करते हुए नकुलनाथ ने राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि एक साल में उनकी क्या हालत हो गई ये पूरा देश देख रहा है.
तीसरी लहर की तैयारियों की लिया जायजा
सांसद नकुल नाथ ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि फरवरी में भी उन्होंने दूसरी लहर के बारे में चेताया था, लेकिन प्रशासन ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और छिंदवाड़ा को बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ा. अब वैज्ञानिक और डब्ल्यूएचओ ने तीसरी लहर के आने की संभावना जताई है, इसलिए वे तीसरी लहर को लेकर जिले में तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
कोविड से हुई मौत की अलग मैपिंग हो