छिंदवाड़ा। तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि जो फैसला सुनाया है वो किसी एक के पक्ष में नहीं है, उन्होंने कहा कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनी, किसी का पक्ष नहीं लिया है. नकुलनाथ ने कहा कि 5 जजों की बेंच ने एक स्वर में एकमत से फैसला सुनाया है, जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा मानना ये है कि, ये फैसला बहुत सही है.
छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ, अयोध्या फैसले पर दिया बड़ा बयान - एजिस कॉल सेंटर के कार्यक्रम
छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही करार देते हुए स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने सभी से इस फैसले का सम्मान करने की भी अपील की है.
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सांसद नकुलनाथ ने किया स्वागत
साथ ही उन्होंने कहा कि 'छिंदवाड़ा जिले में हवाई पट्टी की बात चल रही है, इस संदर्भ में आज चीफ इंजीनियर के साथ बैठक करके समीक्षा करूंगा', उन्होंने कहा कि 'हमारी पूरी कोशिश है कि, जिले में आर्थिक गतिविधियां बढ़ें, जिससे की युवाओं को रोजगार मिल सके'. सांसद नकुलनाथ का एक शुगर मिल के उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है.