छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जिसका असर मैदानी इलाकों में दिखने भी लगा है. कांग्रेस की परंपरागत सीट छिंदवाड़ा में जहां कांग्रेस से सीएम के बेटे नकुलनाथ ने प्रचार भी शुरू कर दिया है तो वहीं भाजपाईयों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को यहां से उम्मीदवार बनाने की मांग की है.
चुनावी सरगर्मी तेज: छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी से शिवराज तो कांग्रेस से नकुलनाथ लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव - ok sabha elections,
चर्चा है कि कमलनाथ के सीएम बनने के बाद छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिसके लिए नकुल नाथ ने प्रचार भी शुरू कर दिया है. हाल ही में उनका एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि था कि जब पूरे देश में नेताओं के बेटे चुनाव लड़ सकते हैं तो वह क्यों नहीं.
दरअसल, चर्चा है कि कमलनाथ के सीएम बनने के बाद छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिसके लिए नकुल नाथ ने प्रचार भी शुरू कर दिया है. हाल ही में उनका एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि था कि जब पूरे देश में नेताओं के बेटे चुनाव लड़ सकते हैं तो वह क्यों नहीं.
खास बात ये है कि पिछले हफ्ते छिंदवाड़ा दौरे पर आए नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा, सौंसर और परासिया में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका था और इशारों-इशारों में जनता को खुद की उम्मीदवारी के संकेत भी दिये थे. वहीं लोकसभा में कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने के लिए भाजपा इस बार छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की बात कह रही है. छिंदवाड़ा भाजपा ने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाए, जिससे कमलनाथ के किले को ध्वस्त कर किया जा सके.