छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने आदिवासी संग्रहालय परिसर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था का शुभारंभ किया.
गरीबों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर का सांसद नकुलनाथ ने किया शुभारम्भ - Former MLA Deepak Saxena
छिंदवाड़ा में एससी-एसटी छात्रों को पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था की जाएगी, जिसका शुभारंभ सांसद नकुल नाथ ने किया.
निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था का लाभ गरीब युवाओं को दी जाएगी, जो कोचिंग का फीस देने में असमर्थ है. इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पहली प्राथमिकता है. सभी विद्यार्थी अच्छे से पढ़ाई कर रोजगार प्राप्त करें. जल्द ही एक नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया जाएगा.
इस मौके पर पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, मध्यप्रदेश बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस. बरकड़े व अन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.