छिंदवाड़ा।कांग्रेस सांसद नकुलनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. जहां वे हेलीकॉप्टर से जिले में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सांसद नकुलनाथ आज सुबह 10ः45 पर विशेष विमान से ईमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर उतरेंगे. 11 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. अपने हवाई सर्वेक्षण के दौरान सांसद नकुलनाथ पांढुर्णा, बडकुही, अमरवाड़ व चौरई में आमजनों से चर्चा करेंगे.
27 से 29 अगस्त तक हुई भीषण बारिश के कारण पूरे जिले मे जनधन, पशुधन सहित फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. एक अनुमान के अनुसार जिले में करीब 60 फीसद फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. करीब 1 हजार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.