मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा आज, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण - Nakul Nath

सांसद नकुलनाथ मंगलवार को अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के दौरे पर जाएंगे. जहां वे अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

MP Nakulnath
सांसद नकुलनाथ

By

Published : Sep 1, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 8:28 AM IST

छिंदवाड़ा।कांग्रेस सांसद नकुलनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. जहां वे हेलीकॉप्टर से जिले में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सांसद नकुलनाथ आज सुबह 10ः45 पर विशेष विमान से ईमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर उतरेंगे. 11 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. अपने हवाई सर्वेक्षण के दौरान सांसद नकुलनाथ पांढुर्णा, बडकुही, अमरवाड़ व चौरई में आमजनों से चर्चा करेंगे.

27 से 29 अगस्त तक हुई भीषण बारिश के कारण पूरे जिले मे जनधन, पशुधन सहित फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. एक अनुमान के अनुसार जिले में करीब 60 फीसद फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. करीब 1 हजार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इस भीषण बारिश की जानकारी मिलते ही सांसद नकुलनाथ ने जिले के जनप्रतिनिधियों और किसानों से चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली थी. साथ ही आश्वसन दिया था कि वे जल्द ही दौरे पर आएंगे.

कॉर्न सिटी के नाम से मशहूर छिंदवाड़ा में भारी बारिश और तूफान के चलते मक्का की फसल बर्बादी की कगार पहुंच गई है. इससे पहले रबी की फसल में भी ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में किसानों को सरकार से मुआवजे की उम्मीद है. लिहाजा सांसद नकुलनाथ किसानों की मांगों को प्रदेश सरकार के सामने रखेंगे और उचित मुआवजे दिलवाएंगे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details