मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार पर बोले नकुलनाथ, 'मोदी लहर को भांप नहीं पाई कांग्रेस'

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को करारी हार मिली है. कांग्रेस की हार पर नकुलनाथ का कहना है कि मोदी लहर को कांग्रेस भांप नहीं पाई.

प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार पर बोले नकुलनाथ

By

Published : May 23, 2019, 10:28 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश बीजेपी 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. प्रदेश में मिली जीत की वजह मोदी लहर माना जा रहा है. कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अपनी लाज बचाने में कामयाब रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस मोदी लहर को भांप नहीं पाई.

ईटीवी भारत से बातचीत में नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यह जीत उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. क्योंकि जब भी नकुलनाथ का नाम आता है, तो लोग उसे कमलनाथ से जोड़ लेते हैं. साथ ही नकुल नाथ ने कहा कि वे सिर्फ छिंदवाड़ा के नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि लोकसभा में करेंगे. पूरे प्रदेश में घूमेंगे और लोगों की समस्याओं को लोकसभा के पटल पर रखेंगे.

प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार पर बोले नकुलनाथ

नकुलनाथ EVM पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा उठाए जाने वाले सवालों पर कहा कि VVPAT की गिनती की उन्होंने भी मांग की थी. हालांकि उनका कहना है कि पूरे देश में यह मोदी लहर ही थी जिसका नतीजा है कि देश में कांग्रेस का सफाया हुआ है. राहुल गांधी समेत मध्य प्रदेश के कई दिग्गजों की हार पर नकुलनाथ का कहना है कि राहुल गांधी भले ही अमेठी से चुनाव हार गए हो. लेकिन वायनाड से उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है और वे संसद तो पहुंचेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 5 सालों से अमेठी में काम किया था.

पूरे देश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनने पर नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस समझ ही नहीं पाई थी कि आखिर मोदी लहर इतना कारगर साबित होगी और वाकई में देश में एक बार फिर से मोदी लहर असर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details