मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nakul Nath Rally Gwalior : सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में हुंकार भरेंगे कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ - जनसभाओं को करेंगे संबोधित

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरे शबाब पर है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में चुनाव प्रचार करेंगे. नकुलनाथ शुक्रवार को छिंदवाड़ा से ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां पर सभा को संबोधित करेंगे.

Nakul Nath Rally Gwalior
ग्वालियर में हुंकार भरेंगे कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 2:13 PM IST

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने ग्वालियर जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की तैयारी की है. बता दें कि सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के कारण कमलनाथ की सरकार गिरी थी. साल 2018 चुनाव में ग्वालियर व चंबल इलाके में कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके चलते मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने लेकिन सिंधिया और कमलनाथ के बीच मनमुटाव के बाद सीन बदल गया.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नुकलनाथ :अब कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में जाकर हुंकार भरेंगे. वह ग्वालियर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा करेंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक नकुलनाथ छिंदवाड़ा के अलावा दूसरे जिलों में भी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. गुरुवार को भी सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि धर्म आस्था का विषय है, ना कि राजनीति का. हम धर्म को राजनीति के मंच पर लेकर नहीं आते और राजनीति को धार्मिक मंच पर नहीं.

ये खबरें भी पढ़ें..

बीजेपी सरकार पर निशाना साधा :नकुलनाथ ने कहा कि भाजपाई और हममें यही सबसे बड़ा अंतर है कि वे 18 साल सत्ता में रहे किंतु प्रदेश और जिले में भाजपा ने फूटी कौड़ी का काम नहीं किया. अब जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है तो धर्म की आड़ ले रहे हैं. सांसद नकुलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के नेताओं को छिंदवाड़ा में लाया जा रहा है. भाजपा ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को आधा कर दिया. विश्वविद्यालय और हॉर्टिकल्चर कॉलेज को एक कमरे तक सीमित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details