छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये मध्यप्रदेश की छह सीटों पर मतदान जारी है. छिंदवाड़ा में मतदान के बाद नकुलनाथ ने खुद की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी जीत होगी. बड़ी जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद पता चल जाएगा.
कमलनाथ की विरासत संभालने को तैयार नकुलनाथ, ऐतिहासिक जीत की जताई उम्मीद - discus with etv bharat,
ईटीवी भारत से बात करते हुये कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ऐतिहासिक जीत की उम्मीद जतायी है.
ईटीवी भारत से बात करते हुये कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ऐतिहासिक जीत की उम्मीद जतायी है. सुबह परिवार के साथ मतदान करने के बाद नकुलनाथ क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. छिंदवाड़ा लोकसभा के लिये बने मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही मतदाता पहुंच रहे हैं.
पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. सीएम कमनाथ ने अपने परिवार के साथ सौंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया है. बता दें कि छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान जारी है. लोकसभा के लिये कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ और बीजेपी नत्थन शाह को मैदान में उतारा है.