छिंदवाड़ा। पुलिस चौकी उमरानाला से फरार हुए 8 अपराधियों में से 3 अपराधियों को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा पुलिस के हवाले किया. अपराधियों पर डकैती और हत्या के गंभीर आरोप हैं.
पुलिस कस्टडी से भागे डकैत नागपुर में गिरफ्तार, टीआई समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित - एसपी मनोज राय
पुलिस चौकी उमरानाला से फरार हुए डकैती और हत्या के 8 खूंखार अपराधियों में से 3 को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा पुलिस के हवाले किया.
मामला जिले के उमरिया गांव का है, जहां पिछले महीने डकैतों ने गांव के एक परिवार के मुखिया की हत्या कर दी थी. जिसके चलते पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.लेकिन पिछली रात को सभी आरोपी पुलिसकर्मी को घायल कर फरार हो गए.घटना के बाद छिंदवाड़ा पुलिस ने पास के पुलिस स्टेशनों में अलर्ट जारी कर दिया. जिसके चलते आरोपियों को नागपुर पुलिस की मदद से पकड़ा गया.
एसपी मनोज राय ने मामले में लापरवाही बरतने के लिए थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया. साथ ही एसडीओपी पर कार्रवाई की अनुसंशा की है.