मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपुर की युवती की छिंदवाड़ा में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - नागपुर की युवती की छिंदवाड़ा में हत्या

युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को युवती की लाश चांद रोड में नाले के पास मिली है. जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

girl shot dead
युवती की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 26, 2020, 6:59 PM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा के चौरई में युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को युवती की लाश चांद रोड में नाले के पास मिली है. जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि युवती नागपुर की रहने वाली है. जिसे पहले सिवनी लाया गया और फिर आरोपियों द्वारा चौरई में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि युवती को किनारे से गोली मारी गई है, जिसके चलते गोली शरीर को आर-पार निकल गई है. एसपी विवेक अग्रवाल के मुताबिक युवती की हत्या क्यों की गई इसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है.

दरअसल सुबह जब गांव के कुछ युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले तो नाले के किनारे लाश दिखाई दी. लाश देखकर सभी युवक घबरा गए और इसकी सूचना उन्होंने फौरन पुलिस को दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details