मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ghoghra Waterfall में पिकनिक मनाने आया परिवार टापू में फंसा, रेस्क्यू कर सभी सुरक्षित निकाले गए - छिंदवाड़ा की ताजा खबर

दोपहर तक Ghogra Waterfall में पानी कम था, लेकिन 3 बजे के करीब पानी अचानक बढ़ गया था. जिसके कारण सभी लोग वहां फंस गए थे. नागपुर से पिकनिक मनाने आए 12 लोगों में 6 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल थे.

The family
परिवार टापू में फंसा

By

Published : Jun 23, 2021, 1:14 AM IST

छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के नागपुर से पिकनिक मनाने सौसर (छिंदवाड़ा) के घोघरा वॉटरफॉल (Ghogra Waterfall) आया परिवार मंगलवार को नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण टापू पर फंस गया. जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाकों से तैराक बुलाए और टापू पर फंसे लोगों को रस्सी के सहारे निकालने का प्रयास किया. नदी के तेज बहाव के बीच घंटों चले इस रेस्क्यू के बाद इन सभी 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

परिवार को सुरक्षित निकाला
  • स्थानीय लोगों ने की रेस्क्यू में मदद

टापू पर फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) को लेकर लोधी खेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबांके ने कहा कि टापू पर फंसे परिवार को रात में ही नदी के पानी का बहाव कम होने के बाद प्रशासन द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 10 बजे शुरू हुआ था और 1 घंटे के अंदर ही सारे लोगों को रस्सियों के सहारे और तैराकों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों और आसपास के इलाकों से बुलाए गए तैराकों की मदद ली गई है.

परिवार टापू में फंसा

महाराष्ट्र से एमपी आने-जाने वाली यात्री बसों पर बढ़ा प्रतिबंध, 30 जून तक जारी रहेगी रोक

  • 6 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे थे फंसे

जानकारी के मुताबिक, दोपहर तक इस वाटर फॉल में पानी कम था, लेकिन 3 बजे के करीब पानी अचानक बढ़ गया था. नागपुर से पिकनिक मनाने आए 12 लोगों में 6 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल थे. सभी लोग बीच टापू में थे और अचानक नदी में पानी बढ़ने वह वहीं फंस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details