छिंदवाडा।कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने छिंदवाडा प्रवास के तीसरे दिन अपने निवास पर विभिन्न राजनैतिक व अन्य संगठनों से भेंट कर उनकी समस्याएं एवं जिले के सतत विकास से संबंधित सभी सुझाव सुने है. सांसद ने जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं इसकी युद्धस्तर पर रोकथाम और बरती जानेवाली सावधानियों पर भी चर्चा की. रोजगार एवं शिक्षा के साथ युवाओं के भविष्य और संगठन मे आईटी सेल की अहम भूमिका पर भी सांसद ने विस्तारपूर्वक चर्चा की.
नकुलनाथ ने कोयलांचल क्षेत्र परासिया से आये युवा क्रांति ग्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि छिंदवाडा में मेडिकल कालेज के वृहत स्वरूप एवं यूनिवर्सिटी खोले जाने से अब छिंदवाडा जिला मेडिकल एवं शिक्षा का हब तो बन ही रहा है. लेकिन उनका एक सपना और यह भी है कि विभिन्न दर्शनीय प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों की भव्यता के कारण अब छिंदवाडा एक टूरिज्म हब भी बने.