मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन का हब बने छिंदवाड़ाः सांसद नकुलनाथ - छिंदवाड़ा राजनीति

अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं इसकी युद्धस्तर पर रोकथाम और बरती जानेवाली सावधानियों पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जिले के पर्यटन पर तेजी से काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

nakulnath
नकुलनाथ

By

Published : Jul 10, 2020, 2:47 AM IST

छिंदवाडा।कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने छिंदवाडा प्रवास के तीसरे दिन अपने निवास पर विभिन्न राजनैतिक व अन्य संगठनों से भेंट कर उनकी समस्याएं एवं जिले के सतत विकास से संबंधित सभी सुझाव सुने है. सांसद ने जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं इसकी युद्धस्तर पर रोकथाम और बरती जानेवाली सावधानियों पर भी चर्चा की. रोजगार एवं शिक्षा के साथ युवाओं के भविष्य और संगठन मे आईटी सेल की अहम भूमिका पर भी सांसद ने विस्तारपूर्वक चर्चा की.

नकुलनाथ ने कोयलांचल क्षेत्र परासिया से आये युवा क्रांति ग्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि छिंदवाडा में मेडिकल कालेज के वृहत स्वरूप एवं यूनिवर्सिटी खोले जाने से अब छिंदवाडा जिला मेडिकल एवं शिक्षा का हब तो बन ही रहा है. लेकिन उनका एक सपना और यह भी है कि विभिन्न दर्शनीय प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों की भव्यता के कारण अब छिंदवाडा एक टूरिज्म हब भी बने.

सांसद ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश सहित देश मे पातालकोट की अलग पहचान है. माचागोरा डेम में वाटर स्पोर्टस की अपार संभावनाये है. हमारे धार्मिक स्थल हिंगलाजमंदिर, सिमरिया, जामसांवली सहित अन्य स्थलों पर सभी की अटूट आस्था है. पेंच टाईगर रिजर्व, सतपुडा टाईगर रिजर्व जैस वनांचल सैलानियों को आकर्षित करते है. कुछ और सुविधाओं के बढ़ने व स्थलों के उन्नयन से हम अपने छिंदवाडा को टूरिज्म हब बना सकेंगे. उन्होंने जिले की सतत प्रगति व उन्नति के लिये युवाओं से आव्हान किया.

निवास शिकारपुर मे आयोजित आईटी सेल की बैठक मे संपूर्ण जिले से आये सेल के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि बदलते राजनैतिक घटनाक्रमों को देखते हुये अब आपको लोकल नहीं वोकल बनना होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष दबाब की राजनीति करना चाहता है लेकिन हमे किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details