मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संगीतकारों ने की 100 से बढ़ाकर 500 दर्शकों की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - संगीतकारों ने सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा जिले में संगीतकार और गायकों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. संगीतकारों ने प्रोग्राम में 100 से बढ़ाकर 500 दर्शकों की मांग की है.

Musicians submitted memo to Governor in chhindwara
संगीतकारों ने की 100 से बढ़ाकर 500 दर्शकों की मांग

By

Published : Sep 2, 2020, 9:28 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में कोरोना काल में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीतकार और गायकों ने 100 से बढ़ाकर 500 दर्शकों की मांग की है. जिसके चलते उन्होंने बुधवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. नवरात्र में आर्केस्टा और जागरण प्रतिदिन चलता है. संगीतकारों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी आर्केस्ट्रा में गाना गाकर और फंक्शन में गाना गाकर चलती है. जिसमें वह गाना गाने वाले, उपकरण बजाने वाले, झांकी बनाने वाले डीजे वाले लोग की जीविका इसी पर आधारित है.

जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर संगीतकारों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. संगीतकारों की मांग है कि नवरात्र में प्रतिदिन देवी जागरण और संगीत पर प्रोग्राम होते हैं. उनके प्रोग्राम करने के लिए 100 दशकों की परमिशन दी गई है. जिसे बढ़ाकर वहां 500 किया जाए. नवरात्र के दिनों में उनके आर्केस्ट्रा डीजे झांकियां अन्य चीज लगाई जाती हैं जिसके द्वारा वहां जीविका चलाने का संसाधन है, जिसको लेकर उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, गायकों ने अपने अंदाज में गाना गाकर विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details