छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने कई गतिविधियों पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते काफी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. वहीं अब अनलॉक के बाद धीरे- धीरे सभी चीजों को फिर से शुरू किया जा रहा है,
वहीं त्योहारों में होने वाले कई आयोजनों पर सरकार ने अनुमति नहीं दी है, इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले में अनलॉक के बाद गीत संगीत और आर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके विरोध में कलाकारों ने अनोखे तरीके से भूख हड़ताल शुरू की है.
जिले के जेल बगीचा कॉम्प्लेक्स में गीत संगीत और आर्केस्ट्रा मंडली के सदस्यों ने भूख हड़ताल शुरू की है. उनका कहना है कि सरकार ने नवरात्रि के दौरान गाइडलाइन जारी की है, कि 100 लोगों के साथ कार्यक्रम किया जा सकता है, लेकिन कार्यक्रम में डीजे साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं रात में 8 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन भी घोषित की गई है, ऐसे में संगीत कलाकार कैसे संगीत का कार्यक्रम कर पाएंगे.
कलाकारों का कहना है कि सभी लोग अपने रोजगार में वापस आ चुके हैं, सिर्फ कलाकारों के सामने ही रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लेकिन सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए वह भूख हड़ताल के लिए मजबूर हो गए हैं. भूख हड़ताल पर बैठे संगीत कर्मियों ने वाद्य यंत्रों के साथ, सरकार को जगाने के लिए लगातार संगीत कार्यक्रम कर रहे हैं और भूख हड़ताल कर रहे हैं.