छिंदवाड़ा। लावाघोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढागोंदी गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया हैं. हत्यारों ने किसान का सिर काट दिया. हत्यारों का मन इतने से भी संतुष्ट नहीं हुआ और आरोपी किसान का कटा हुआ सिर साथ ले गए. किसान की पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
फसल की रखवाली कर रहे किसान की बेरहमी से हत्या, सिर काटकर ले गए हत्यारे - Lavaghogari police station
छिंदवाड़ा जिले के लावाघोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढागोंदी गांव में किसान की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने किसान का सिर धड़ से अलग कर दिया.
किसान की बेरहमी से हत्या
लावाघोघरी थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि गाढ़ागोंदी निवासी रामाजी का खेत गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी पर है. खेत में लगी फसल की जंगली जानवर से सुरक्षा के लिए एक मचान बनी हुई है, जिसमें रात बिताकर किसान फसलों की सुरक्षा करता था. वारदात के पीछे की वजह विवाद हो सकती है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.