छिंदवाड़ा।चौरई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांकानागनपुर में 19 अक्टूबर को हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. चारों आरोपी उसी गांव के निवासी हैं, जिन्होंने जादू-टोने के शक में युवक का कत्ल किया था.
22 अक्टूबर को कलक सिंह के बेटे ने उसके 19 अक्टूबर से गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध से लगातार थाने बुलाकर पूछताछ कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्ध ने मामले के बारे में बता दिया. जिसके बाद गांव के कुएं से ही मृतक का शव बरामद कर लिया गया और मामले में संबंधित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.