मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ाः बांकानागनपुर में हुई हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - छिंदवाड़ बांकानागनपुर में हत्या

छिंदवाड़ा के चौराई थाना अंतर्गत बांकानागनपुर में 19 अक्टूबर हुए, अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले मे पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Bankanganpur revealed
बांकानागनपुर में हुए कत्ल का हुआ खुलासा

By

Published : Oct 24, 2020, 9:44 PM IST

छिंदवाड़ा।चौरई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांकानागनपुर में 19 अक्टूबर को हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. चारों आरोपी उसी गांव के निवासी हैं, जिन्होंने जादू-टोने के शक में युवक का कत्ल किया था.

22 अक्टूबर को कलक सिंह के बेटे ने उसके 19 अक्टूबर से गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध से लगातार थाने बुलाकर पूछताछ कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्ध ने मामले के बारे में बता दिया. जिसके बाद गांव के कुएं से ही मृतक का शव बरामद कर लिया गया और मामले में संबंधित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • शंकर वर्मा पिता मंगल सिंह वर्मा उम्र 30 साल
  • बलराम पिता बांकेलाल उइके उम्र 21 साल
  • धर्मेंद्र वर्मा पिता जंगलू वर्मा उम्र 21 साल
  • लोकेश पिता बृजलाल विश्वकर्मा उम्र 21 साल

उक्त आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है, जिन्हें अब जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. अंधे कत्ल का खुलासा करने की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, उप निरीक्षक सुंदरलाल पवार, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह बघेलस, आरक्षक अभिषेक राजेंद्र शिवराम की भूमिका महत्यपूर्ण रही, जिन्हें एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details