छिंदवाड़ा।नगर पालिका निगम के भरोसे सपनों का आशियाना बनवा रहे हितग्राहियों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.मकानों के बीच में बनने वाली सड़क 9 मीटर डिजाइन में थी, पर प्लॉट बुकिंग होने के बाद नगर निगम हाउसिंग प्रोजेक्ट में बदलाव कर सड़क को कम करके 7 मीटर कर दिया है.
निगम पर सड़क चोरी का आऱोप चार हाउसिंग प्रोजेक्ट का निर्माण करवा रहा है नगर
छिंदवाड़ा नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए इमलीखेड़ा खजरी सोनपुर और परतला में चार हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत सैंकड़ों मकान का निर्माण करवा रही है. प्रधानमंत्री आवास के तहत बन रहे प्रोजेक्ट में लोगों ने मकान खरीदे हैं लेकिन उनकी उम्मीदों पर ठेकेदार पानी फेर रहा है.
रोड चोरी करने का लगा आरोप
नगर पालिका निगम द्वारा इमली खेड़ा में बन रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट में ड्राइंग में 9 मीटर सड़क संगठन की गई थी, जहां सभी प्लाटों पर बुकिंग हो चुकी है. वहीं बाद में सड़क को 7 मीटर कर दिया गया. जिसको लेकर जिन लोगों ने मकान लिया था वह परेशान हैं. उन्होंने कहा कि 32 लाख रुपए निगम हमसे ले रहा है. 9 मीटर सड़क बताकर सड़क भी 7 मीटर कर दी है तो उनसे जो मकान की कीमत ली जा रही है उसमें भी कमी की जाए.
शिकायतकर्ता आनंद राजपूत ने बताया कि उन्होंने निगम कमिश्नर से शिकायत की पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब सड़क छोटी कर दी गई है तो उनके लिए हुए पैसे के अमाउंट में भी कमी की जाए, नहीं तो 9 मीटर ही सड़क बनाई जाए.
नगर निगम कमिश्नर ने कहा हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत इमलीखेड़ा में बन रहे मकानों के लिए 7- साढे़ 7 मीटर की सड़क बनाई जा रही है. आगे और जरूरत पड़ेगी तो सड़क बड़ी कर दी जाएगी.