छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मामला पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा का है, जहां 21 मई 2020 को स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाकर पुण्यतिथि मनाई गई थी, लेकिन बाद में प्रतिमा से खराब पड़े माला को निकालने के लिए किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
नगर पालिका कर्मचारी ने प्रतिमा की साफ-सफाई
जब पांढुर्णा का यह मामला ईटीवी भारत के ध्यान में आया, तो 24 जून 2020 को 'पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पड़े मुरझाए फूल' नामक शीर्षक के साथ खबर आम जनता और अधिकारियों के सामने लाई गई थी, जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारी ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर पड़े खराब फूलों को हटाकर साफ-सफाई की.
खबर प्रसारित होते ही नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान केंद्रित कर 25 जून यानि गुरुवार की सुबह कर्मचारी द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर पड़ी खराब फूलों की माला हटाकर उस प्रतिमा की सफाई कराई.