छिंदवाड़ा। जिले के परासिया की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. वहीं सीएमओ ने इस कार्रवाई को जारी रखने के संकेत दिए हैं.
नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद - Encroachment on the roads in Parasia
छिंदवाड़ा के परासिया में सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. वहीं सीएमओ ने इस कार्रवाई को जारी रखने के संकेत दिए हैं.
नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे आम लोगों को आए दिन जाम जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता था. अब प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं वाहन पार्किंग के लिए भी जगह मिल पाएगी.
Last Updated : Dec 10, 2019, 3:03 PM IST