छिंदवाड़ा। ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में शासकीय शराब दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया. विगत 3 माह से इस बीमारी के कारण व्यापारी और मजदूर वर्ग की आय नहीं होने से आर्थिक संकट गहराया है. जिसे देखते हुए लॉकडाउन की अवधि में आगामी 3 महीने के बिजली के घरेलू, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बिलों और स्कूलों तथा कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फीस माफ करवाने का प्रस्ताव दिया गया है.
छिंदवाड़ा : नगर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल पटेल
ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बिजली बिल और शिक्षण संस्थानों की फीस माफ करने के साथ कई और बाते कही गई हैं.
साथ ही सामान्य राशन कार्डधारियों को भी 5 रूपए प्रति किलो की दर से अनाज उपलब्ध करवाने और रोजगार गारंटी योजना में मजदूर वर्ग के लोगों का रोजगार सुनिश्चित करने का भी प्रस्ताव दिया है. साथ ही कहा है कि गरीबी रेखा के नीचे बिना राशन कार्ड वालों के राशन वितरण में सत्तापक्ष के नेताओं द्वारा भेदभाव किया जाना पूर्णतः गलत है इसे रोका जाए.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य अशोक तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल पटेल, नगर कांग्रेस समन्वयक सलीम खान सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे.