मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamalnath की बहू प्रियानाथ ने शुरू किया चुनावी दौरा, इस सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव - लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (MPCC chief Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा से चुनाव का आगाज कर दिया है. चुनाव प्रचार में सिर्फ कमलनाथ ही नहीं. अब उनकी बहू (Kamal Nath daughter in law Priyanath) सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने भी मोर्चा संभाल लिया है. वे लगातार जिले के अलग-अलग अंचलों में दौरा कर रही हैं. स्कूलों का दौरा करने के दौरान वह बच्चों से बात करती हैं. शिक्षकों से बातचीत करती हैं. गांवों में जाकर महिलाओं से घुल-मिल रही हैं. वह लोगों को एहसास दिला रही हैं कि छिंदवाड़ा उनका परिवार है और वे इस परिवार की जो सेवा कर सकती हैं, करेंगी.

MPCC chief Kamal Nath daughter in law Priyanath
MPCC Chief कमलनाथ की बहू प्रियानाथ ने शुरू किया चुनावी दौरा

By

Published : Nov 15, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:31 PM IST

छिंदवाड़ा।सौंसर विकासखंड के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बोरगांव पहुंचने पर प्रिया नकुलनाथ ने सर्वप्रथम प्राथमिक शाला भवन पहुंचकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की. शाला में सैकड़ों बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर प्रियानाथ ने चाचा नेहरू जिंदाबाद के नारे भी लगाये और नेहरू जी के जीवन से जुड़े सीधे व सरल प्रश्नों के उत्तर भी बच्चों से पूछे. कार्यक्रम के बाद प्रियानाथ ने बच्चों में टॉफी व बिस्किट का वितरण भी किया. प्रियानाथ ने शाला परिवार के शिक्षकगणों से भेंट की.

MPCC Chief कमलनाथ की बहू प्रियानाथ ने शुरू किया चुनावी दौरा

बोरगांव में बैठक को किया संबोधित :प्रियानाथ ने समस्त उपस्थितजनों का अभिवादन करते हुये कहा कि वे एक नेता नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में सभी के बीच उपस्थित हुई हैं. अपने मन की बात कहते हुये प्रियानाथ ने कहा कि जब 2019 में नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव लडऩे का निर्णय लिया था. तब मैं उनसे कुछ असहमत थी परंतु उन्होंने मुझे जब यह समझाया कि आप जिस तरह दिल्ली में रहकर अपने परिवार की सेवा करती हो, ठीक उसी तरह छिंदवाड़ा भी हमारा एक बहुत बड़ा परिवार है और इस परिवार की सेवा व देख रेख करना हमारा पहला कर्तव्य है.

MPCC Chief कमलनाथ की बहू प्रियानाथ ने शुरू किया चुनावी दौरा

स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों से चर्चा :उन्हें नकुल नाथ की इस बात में मुझे सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गये. प्रियानाथ ने कहा कि आप सभी ने हमारे परिवार को हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया है. यह स्नेह सदैव बनाये रखें. साथ ही मुझसे आप जो भी सहयोग चाहेंगे, मैं सदैव तत्पर हूं. बैठक के समापन के बाद प्रियानाथ ने सभागार में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों से चर्चा की. सभी सदस्यों के बीच घेरा बनाकर जमीन पर बैठीं और उनकी समस्यायें सुनीं. निराकरण के लिये प्रयास किये जाने की बात कही.

MP Mission 2023 : मैदान में उतरेंगी प्रियानाथ ! पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से बहू को लड़ा सकते हैं चुनाव

संतराचंल गांव में भी भ्रमण :संतराचंल ग्राम भ्रमण के दौरान श्रीमती नाथ ने ग्राम खैरी तायगांव में महिलाओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणजनों से भेंटकर उनका हाल जाना। ग्राम खैरी में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत वे सभी के आस्था के केन्द्र जामसांवली पहुंची व पूजा अर्चना कर जिले की उन्नति, खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की.

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details