छिंदवाड़ा। जिला भाजपा संगठन के चुनाव में रायशुमारी करने छिंदवाड़ा पहुंचे खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी या तो साध्वी प्रज्ञा को आतंकी साबित करें या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे,
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. जिसके बाद भाजपा संगठन ने उन पर कार्रवाई भी की. लेकिन भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा ने संसद में सार्वजनिक रूप से अपने बयान पर माफी मांगी है जबकि राहुल गांधी ने उन्हें आतंकी कहा है. सांसद वीडी शर्मा ने कहा है कि या तो राहुल गांधी साध्वी प्रज्ञा को आतंकी साबित कर दिखाएं या फिर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.