भोपाल/ छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश एक नवंबर को यानी की आज मंगलवार के दिन अपना स्थापना दिवस मना रहा है. सन् 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद 1 नवंबर 1956 को नया राज्य मध्य प्रदेश अस्तित्व में आया था. देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक क्षेत्रों से लेकर इतिहास के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को अपने में समाए हुए है. यहां के जंगलों में देश में सबसे ज्यादा बाघ हैं तो सांची, खजुराहो में इतिहास समाया हुआ है. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. इधर जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पोला ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड तक प्रभात फेरी का आयोजन किया है. (MP Sthapna Diwas 2022) (MP 67th Foundation Day)
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों का मार्ग और पार्किंग व्यवस्था:कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण जिन्हें ‘अतिविशिष्ट पास’ जारी किए गए है वे सत्कार द्वार से प्रवेश कर अपना वाहन बाॅलीवाल ग्राउण्ड से बास्केट बाॅल ग्राउण्ड, बैंण्ड स्कूल मैदान, मोती लाल नेहरू स्टेण्डियम के पास स्थित पुलिस आईटीआई मैदान में पार्क कर सकेंगे. कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण जिन्हे ‘विशिष्ट पास’ जारी किए गए हैं वे अपना वाहन एमएलए रेस्ट हाॅउस पार्किंग में पार्क कर पैदल सत्कार द्वार से लाल परेड मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे. पत्रकार/मीडिया के आमंत्रित अतिथिगण अपने वाहन विजय द्वार से प्रवेश कर हार्स राईडिंग ग्राउण्ड के अंदर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. कार्यक्रम में आने वाले जन सामान्य अतिथिगण अपना वाहन (दो-पहिया/चार पहिया) एम.व्ही.एम काॅलेज ग्राउण्ड मे वाहन पार्क कर पैदल विजय द्वार से लाल परेड मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे. आम जनता का पैदल प्रवेश विजय द्वार से रहेगा.
अन्य व्यक्तियों के लिए डायवर्सन व्यवस्था:
-भारत टाॅकीज से पीएचक्यू. होकर रोशनपुरा, टी.टी.नगर की ओर जाने वाले मिनी बस, फीडर बस, बीसीएलएल बसें, लोडिंग एवं अन्य भारी/मध्यम वाहन भारत टाॅकीज से पुलबोगदा होकर प्रभात चैराहा से सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज का उपयोग कर मैदा मिल, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-01, ईओडब्ल्यू अफिस के सामने बीएसएनएल आफिस तिराहा, प्रेस काॅम्पलेक्स तिराहा होकर बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर-1 से होकर आ जा सकेंगे.
-इसी प्रकार पाॅलीटेक्निक चैराहा, टी.टी.नगर, रोषनपुरा से जहांगीराबाद होकर भारत टाकीज की ओर जाने वाली मिनीबस, फीडर बस, बीसीएलएल बसें, लोडिंग एवं अन्य भारी/मध्यम वाहन लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा होकर केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-01 से मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज से प्रभात चैराहा होकर पुल बोगदा और भारत टाकीज होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर आ जा सकेंगे.
-लिली टॉकीज चैराहा से रोशनपुरा की ओर जाने वाली जीप कार/दोपहिया वाहन पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड होकर पुराना मछलीघर तिराहा, के.एन प्रधान बांणगंगा चैराहा होकर न्यू-मार्केट रोषनपुरा की ओर आवागमन कर सकेगें.