छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम पेंशनर भवन में रखा गया. जहां बड़ी संख्या में शिक्षक लोग कोरोना वायरस गार्डन का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद कर नमन किया गया. साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को फूल माला और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
MP राज्य कर्मचारी संघ ने पांच शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा देश के लिए प्राणों आहुति देने वाले शहीदों के पांच परिवार वालों को सम्मानित किया.
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में महेंद्र कुमार अध्यक्ष ने बताया कि शहीदों के सम्मान में वह हर साल कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. हालांकि छिंदवाड़ा में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए और भी लोग हैं. उन्होंने अभी पांच शहीदों का सम्मान किया गया है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि शहीद परिवारों के लिए जो उचित मदद हो सके, उनके लिए मदद के लिए लोगों को हमेशा आगे आना चाहिए.