छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पोस्टर वार शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शहर छिंदवाड़ा के कई इलाकों में क्यूआर कोड के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को रीवा और भोपाल में भी ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे. इससे कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है. कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत एसपी से करने की बात कही है. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम भी हर दिन नए पोस्टर लगा सकते हैं.
शहर के कई इलाकों में लगे पोस्टर :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगे होने के कारण ये चर्चा का विषय बन गए हैं. इन पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वांटेड बताया गया है. जिसमें क्यूआर कोड के साथ करप्शन नाथ लिखा हुआ है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर किसने लगवाए, इस बारे में कुछ साफ नहीं है. क्योंकि पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा है. इन पोस्टर को लेकर आम लोगों में चर्चा है कि आखिरकार ये हरकत कौन कर रहा है.