मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Poster Politics:अब कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में लगे 'करप्शन नाथ' के पोस्टर,कांग्रेस नेताओं में रोष - कांग्रेस नेताओं में रोष

मध्यप्रदेश की सियासत में आजकल पोस्टर वार तेज होता जा रहा है. राजधानी भोपाल में कमलनाथ के खिलाफ लगे पोस्टर पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में भी इसी प्रकार के पोस्टर नजर आने लगे हैं. इससे कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी है.

MP Poster Politics
कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में लगे करप्शन नाथ के पोस्टर

By

Published : Jun 24, 2023, 6:03 PM IST

कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में लगे करप्शन नाथ के पोस्टर

छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पोस्टर वार शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शहर छिंदवाड़ा के कई इलाकों में क्यूआर कोड के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को रीवा और भोपाल में भी ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे. इससे कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है. कांग्रेस नेताओं ने इसकी शिकायत एसपी से करने की बात कही है. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम भी हर दिन नए पोस्टर लगा सकते हैं.

शहर के कई इलाकों में लगे पोस्टर :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगे होने के कारण ये चर्चा का विषय बन गए हैं. इन पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वांटेड बताया गया है. जिसमें क्यूआर कोड के साथ करप्शन नाथ लिखा हुआ है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर किसने लगवाए, इस बारे में कुछ साफ नहीं है. क्योंकि पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा है. इन पोस्टर को लेकर आम लोगों में चर्चा है कि आखिरकार ये हरकत कौन कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कमलनाथ दे चुके हैं चेतावनी :बता दें कि इसी प्रकार के पोस्टर राजधानी भोपाल में भी लगाए हैं. इसको लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है. इन पोस्टर को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोष जाहिर करते हुए शिवराज सरकार पर करारा हमला किया था. उन्होंने कहा "40 साल की राजनीतिक जीवन में भ्रष्टाचार का एक भी दाग उन पर नहीं लगा. अगर राज्य सरकार को लगता है कि उन्होंने करप्शन किया है तो बीते 3 साल में जांच क्यों नहीं कराई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details