संसद भवन में सुरक्षा चूक का मामला, सांसदों के सस्पेंड करने पर बीजेपी के लिए ये क्या बोल गए कमलनाथ - Security lapse in Parliament House
Kamal Nath say on suspending MP: संसद भवन में सुरक्षा चूक मामले में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद कई दलों के सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा अपनी मनमर्जी चला रही है और बचे हुए दिन काट रही है.
छिंदवाड़ा। संसद भवन में सुरक्षा चूक मामले में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद कई दलों के सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा के पास अब कुछ बचा नहीं है और वह अपनी मनमर्जी चला रही है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी शुरू हो चुकी है.इस बार भी छिंदवाड़ा में कमल नहीं खिलेगा.
समय काट रही है बीजेपी:पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है और वहां पर लोग कूद कर घुस गए. कुछ भी हो सकता था लेकिन जब विपक्ष इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहा है तो उन्हें सस्पेंड कर रहे हैं. भाजपा के पास अब कुछ नहीं बचा है. वह कुछ दिन और समय काटना चाह रही है.मनमर्जी कर रही है.
विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे कमलनाथ: गुरुवार को भोपाल में नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी,लेकिन इस बैठक में ना तो खुद कमलनाथ पहुंचे और ना ही छिंदवाड़ा जिले के दूसरे कोई विधायक. इस पर मीडिया के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के सभी विधायकों ने फोन पर चर्चा कर ली थी. इसलिए छिंदवाड़ा जिले से कोई भी विधायक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचा.
छिंदवाड़ा में नहीं खिलेगा कमल: भले ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार हुई लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा सीट में कांग्रेस के ही विधायक जीते. एक बार फिर कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में उनके पारिवारिक रिश्ते हैं यहां से वोट लेकर नहीं बल्कि जनता का प्यार लेकर जाते हैं. इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से छिंदवाड़ा की जनता उन्हें अपना प्यार देगी.यहां कमल खिलने वाला नहीं है.