छिंदवाड़ा।आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि यात्री बसों में जल्दी पैनिक बटन लगाया जाएगा. इसकी जल्दी ही शुरुआत होगी. परिवहन विभाग ने यह फैसला वाहन चालक और सवारी की सुरक्षा के लिहाज से लिया है. हर यात्री बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे. प्रदेश के परिवहन विभाग ने सभी यात्रियों बसों और टैक्सियों में पैनिक बटन लगाने का फैसला लिया है. टैक्सी में 3 और यात्री बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे.
कंट्रोल सेंटर भोपाल में :सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस लगाया जाना अनिवार्य है. जहां वाहन चालक और पैसेंजर किसी भी आपात स्थिति में पैनिक बटन का उपयोग कर सकेंगे. इससे लोकेशन के आधार पर वाहन को ट्रैस कर स्थानीय मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके लिए कंट्रोल सेंटर भोपाल में बनाया गया है. इसके अलावा इसको कंट्रोल करने के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना हुई, जिसका सेंटर भोपाल में बनाया गया है.