छिन्दवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं. नकुल नाथ ने कहा है कि संगठन को और मजबूत करने लिए नए चेहरों की जरूरत पड़ेगी. बता दें छिंदवाड़ा में दो दशकों से भी ज्यादा समय से कांग्रेस के जिला संगठन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाएगी कांग्रेस
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में सांसद नकुल नाथ ने कहा कि 15 सालों से संगठन में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसके चलते संगठन काफी कमजोर है. इसे मजबूत करने के लिए अब नए चेहरे की जरूरत है. साथ ही सांसद नकुल नाथ ने कहा कि ऑफलाइन का दौर चला गया है, इसलिए सदस्यता अभियान भी ऑनलाइन होनी चाहिए.
संगठन में जल्द होंगे कई बदलाव
दरअसल छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस में कई सालों से गंगा प्रसाद तिवारी अध्यक्ष हैं. तिवारी मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी नजदीकी माने जाते हैं, लेकिन सांसद नकुल नाथ के बयान के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस संगठन में बदलाव तय माना जा रहा है.