छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कर्जमाफी पर सवाल किए जाने पर नकुलनाथ ने कहा कि 'कर्जमाफी का काम शुरू हो चुका है, आपको पता होना चाहिए'.
बीजेपी के अंडर करंट का अंदाजा नहीं लगा पायी कांग्रेस, जल्द सुलझायेंगे अवाम की समस्याः नकुलनाथ - जलसंकट
सांसद बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे नकुलनाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कर्जमाफी, बिजली कटौती, पानी की किल्लत जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.
नकुलनाथ ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर कहा कि उनकी सीएम से बात हुई है. इन समस्याओं को लेकर पीएचई मंत्री-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और समस्याओं पर चर्चा करेंगे, इसके बाद जल्द ही समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद बनने पर कहा कि प्रदेश में अंडर करेंट चल रहा था, जिसका कांग्रेस अंदाजा नहीं लगा पाई.
वहीं, पीएम मोदी से हुई मुलाकात को लेकर नकुलनाथ ने कहा कि पीएम ने उन्हें जीत कि बधाई दी और उन्होंने पीएम मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी.