छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने आगामी 28 अक्टूबर से छिंदवाड़ा से खड़गपुर के बीच चलने वाली किसान स्पेशल ट्रेन से किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित, जल्दी और 50 फीसदी भाड़े में छूट के साथ परिवहन किए जाने का आग्रह किया है. इस स्पेशल ट्रेन द्वारा जिले के सब्जी और फल उत्पादक किसानों के साथ अन्य व्यापारी देश के 5 राज्यों के अनेक जिलों में अपने उत्पाद पहुंचा सकेंगे.
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि किसान स्पेशल ट्रेन से ना केवल जिले के किसान, व्यापारी, बल्कि उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे. साथ ही वे अपनी उपज से पर्याप्त मुनाफा भी कमा सकेंगे. परिवहन में 50 फीसदी की छूट के साथ चलने वाली है. स्पेशल ट्रेन जिले के व्यापार-व्यवसाय को एक नई गति देगी.