छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में सिर्फ छिंदवाड़ा की सीट गई. मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ ने अपनी पत्नी प्रियानाथ के साथ पीजी कॉलेज में जीत के बाद प्रमाण पत्र लिया.
प्रियानाथ के साथ नकुलनाथ ने लिया जीत का सर्टिफिकेट, परंपरागत सीट बचाने में हुए हैं कामयाब - DistrictCongress Committee President Gangaprasad,
ख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ ने अपनी पत्नी प्रियानाथ के साथ पीजी कॉलेज में जीत के बाद प्रमाण पत्र लिया.
नकुलनाथ ने लिया जीत का सर्टिफिकेट
नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ के साथ छिन्दवाड़ा के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी मौजूद रहे.कमलनाथ की इस परंपरागत सीट से इस बार उनके बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में थे. नकुलनाथ ने बीजेपी के नत्थन शाह को 37 हजार 536 वोटों से हराया.