छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ अपने एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई मक्के की फसल का हवाई निरिक्षण किया. इस दौरान हेलीपैड पर उन्होंने किसानों से चर्चा की और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी रोशन राय, तहसीलदार रेखा देशमुख सहित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि, किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा दिया जाए.
सांसद नकुलनाथ ने बर्बाद हुई फसलों का हवाई दौरा कर किया निरीक्षण - सांसद नकुल नाथ
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने हवाई दौरा कर भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसानों की बर्बाद हुई फसल का सर्वे कर मुआवजा देने के निर्देश दिए.
वहीं ग्रामीण अंचल से आए हुए किसानों ने भी अपनी समस्याएं सांसद के सामने रखीं. नकुलनाथ बारी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि, छिंदवाड़ा में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा अघात किसानों को पहुंचा है. किसानों की मक्का और दलहन की फसल पूरी तरह बर्बाद चुकी है. ऐसे में क्षेत्रीय सांसद ने हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. साथ ही अधिकारियों को बर्बादी का सर्वे कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.