मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से तीन दिन तक छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

सांसद नकुलनाथ तीन दिनों के दौर पर छिंदवाड़ा जायेंगे, जहां चार विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों से कोरोना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी.

MP Nakulnath will come on tour
दौरे पर आएंगे सांसद नकुलनाथ

By

Published : May 26, 2020, 3:16 PM IST

छिन्दवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ भी तीन दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं. इस दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना वायरस से देश भर में हो रही तबाही के बारे में चर्चा की जा सकती है.

जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम, वर्तमान परिस्थितियां, भविष्य की योजनाएं और अन्य विषयों को लेकर सांसद नकुलनाथ 26 से लेकर 28 मई को सौंसर, पांढुर्ना, अमरवाड़ा और चौरई के विधानसभा मुख्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ 26 मई 2020 को दोपहर 2:15 बजे अमरवाड़ा में स्थित एसडीएम कार्यालय सभाकक्ष में बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 4:15 बजे चौरई में नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में बैठक में शामिल होंगे.

वहीं 28 मई को सांसद नकुलनाथ दोपहर साढ़े 12 बजे पांढुर्णा में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेने के बाद दोपहर 2 बजे सौंसर तहसील कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जहां विशेष मुद्दों पर बात की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details