मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद नकुलनाथ अपने खर्च पर कराएंगे शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना, ट्वीट करके दी जानकारी - Installing the statue at your own expense

छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में शिवाजी की मूर्ति को हटाने पर लोगों ने जमकर विरोध किया जिसके बाद सांसद नकुल नाथ ने अपने खर्चे से शिवाजी की आदम कद की प्रतिमा लगाने का एलान किया है.

MP Nakul Nath will install Shivaji's statue with his expenses
सांसद नकुलनाथ अपने खर्चे से कराएंगे शिवाजी जी की प्रतिमा का स्थापना

By

Published : Feb 14, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:57 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में शिवाजी की मूर्ति को हटाए जाने को लेकर प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. जिसे देखते हुए सांसद नकुल नाथ ने अपने खर्चे से शिवाजी की आदम कद की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया है. यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट करके दी है.

सांसद नकुलनाथ अपने खर्च पर कराएंगे शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना

भारी विरोध को देखते हुए जहां एक ओर नकुल नाथ ने शिवाजी की प्रतिमा अपने खर्चे पर स्थापित करने की बात कही है. वहीं कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते हैं कि शिवाजी की मूर्ति का अनावरण उत्सव के रूप में हो. लेकिन कुछ लोग चोरी छुपे रात में बिना अनुमति के शिवाजी की मूर्ति स्थापित कर शहर की फिजा बिगाड़ना चाह रहे थे. लेकिन जनता ने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए.

बता दें कि 3 दिन पहले सौंसर के मोहगांव चौक में कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप शिवाजी की मूर्ति स्थापित की थी. लेकिन प्रशासन ने आधी रात को बुल्डोजर चलाकर मूर्ति को हटा दिया था. जिसको लेकर काफी विरोध हुआ. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details