मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद का ग्रामीणों ने किया स्वागत, नकुलनाथ बोले- आपको धन्यवाद देने आया हूं - amarwara news

सोमवार को सांसद नकुलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई गावों में पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

सांसद नकुलनाथ का किया स्वागत

By

Published : Oct 21, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:37 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सांसद नकुलनाथ का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं पिपरिया गुमानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से संसद पहुंच गये, इसीलिए आपको धन्यवाद देने आप लोगों के बीच आया हूं.

सांसद नकुलनाथ का ग्रामीणों ने किया स्वागत

नकुलनाथ ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने जो भी वादे किए थे, सभी वादे पूरे किए. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन आप किसी के बहकावे में न आएं. विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री सब आपके हैं, आपकी हर समस्या का निराकरण जल्द से जल्द होगा.

सांसद ने पिपरिया गुमानी में जनसभा को संबोधित करने के साथ कई विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन भी किया. इस मौके पर चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, उमेश शर्मा, श्यामलाल, संजय ठाकुर, कोमल बेलवंशी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 21, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details