मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित इलाकों का सांसद ने किया दौरा, CM से मांगे विशेष पैकेज - MP Nakul Nath's tour to Flood affected areas

प्रदेश भर में हुई तेज बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में सांसद नकुलनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

MP Nakula Nath
सांसद नकुल नाथ का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

By

Published : Sep 1, 2020, 2:26 PM IST

छिंदवाड़ा।प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में तबाही मची है, इस दौरान कई गांव डूब गए तो कहीं जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है, लोगों के घर भी ढह गए और किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं. ऐसे में सांसद नकुल नाथ एक दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. जहां वे किसानों और ग्रामीणों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं.

सांसद नकुल नाथ का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

CM से करेंगे स्पेशल पैकेज की मांग

सांसद ने कहा कि मुझे काफी दुख है कि बाढ़ पीड़ित इलाकों में लोगों का आशियाना टूट गया, उनके पशु पानी में बह गए, फसलें चौपट हो गईं. महाकौशल में सबसे ज्यादा कहीं नुकसान हुआ है तो वो छिंदवाड़ा में हुआ है. ऐसे में वे CM शिवाज सिंह से बात करेंगे कि यहां के लिए विशेष पैकेज दिया जाए.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव के लिए आयोग ने जारी की गाइडलाइन, जानिए किन बातों का रखना होगा ख्याल

प्रदेश में हुई झमाझम बारिश के कारण छिंदवाड़ा जिले के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में आज सांसद नकुल नाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किए, जहां वे पांढुर्णा, परासिया, चौरई सहित अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details