छिंदवाड़ा।दो दिन पहले ही रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर बीजेपी ने हमला बोला था. बीजेपी के इसी सवाल के जवाब में सालीवाड़ा में देवी दर्शन के बाद आमसभा के दौरान सांसद नकुलनाथ ने पूछा क्या मैं हिंदू नहीं हूं. उन्होंने कहा कि लगभग हर धार्मिक आयोजनों में मुझे भगवा गमछा पहनाया जाता है. मैं पूरी प्रसन्नता व गौरव के साथ भगवा पहनता हूं परंतु मेरे भगवा पहनने से भाजपा के पेट में दर्द होता है.
कांग्रेस की राजनीति जोड़ने की :उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या मैं हिन्दू नहीं हूं, क्या मैं धार्मिक नहीं हूं तो फिर यह दर्द क्यों. नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा भगवा पर अपना हक समझती है. लोगों को धर्म,जाति,समुदाय,प्रांत के नाम पर तोड़ने की राजनीति करती है, जबकि हम एक-दूसरे को जोड़ने और विकास की राजनीति करते हैं. नकुलनाथ ने आगे कहा कि उन्हें क्षेत्रवासियों ने जानकारी दी है कि सालीवाड़ा शारदा माई क्षेत्र में सर्वाधिक समस्या पेयजल की है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु एक योजना बनाई गई थी, जो अब तक पूर्ण भी हो जाती परन्तु सरकार ही गिरा दी. उन्होंने कहा कि मैं इस पवित्र स्थल पर यह वचन देता हूं कि प्रदेश में फिर से जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, सबसे पहले यहां पानी की समस्या का निराकरण किया जायेगा.