छिंदवाड़ा।संसद में 19 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा दौरे पर है. सांसद के दौरे को लेकर भाजपा ने नकुल नाथ पर संसद से गायब होकर पिकनिक मनाने का आरोप लगाया था. जिस पर सांसद नकुल नाथ ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि संसद का सत्र नहीं चलेगा. इसलिए में छिंदवाड़ा दौरे पर आ गया हूं. कल में दिल्ली जाकर संसद के सत्र में उपस्थित होऊंगा.
दौरे के बाद सत्र में शामिल होंगे नकुल नाथ
दरअसल सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा का 3 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा आ गए. इसको लेकर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा था कि संसद में जिले के मुद्दे उठाने के लिए नकुल नाथ को होना चाहिए था. लेकिन वे छिंदवाड़ा में पिकनिक मनाने आ गए हैं. इस पर नकुलनाथ में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही मालूम था कि संसद का सत्र शुरुआती दिनों में नहीं चलेगा. वे लगातार यहां पर आकर जनता से मिल रहे हैं. दौरे के बाद सत्र में शामिल होऊंगा.