छिंदवाड़ा।भले ही विधानसभा चुनावों में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है, लेकिन अभी से नेताओं के चक्कर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में लगने दिखाई देने लगे हैं. इसका नजारा मंगलवार से छिंदवाड़ा में देखने को मिलेगा. जहां भाजपा के केंद्रीय मंत्री धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बुधवार से कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यानि छिंदवाड़ा में राजनीति पारा गरम रहने वाला है.
केंद्रीय मंत्री का तय कार्यक्रम: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि "केंद्रीय मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन 4 अप्रैल को छिंदवाड़ा के दौरे पर होंगे. वे सुबह 10 बजे महावीर जयंती के अवसर पर जैन मंदिर गुलाबरा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 10.30 बजे गायत्री शक्तिपीठ में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे ग्राम भैसादंड में मत्स्य विभाग के मत्स्य आहार संयंत्र का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 12 बजे ग्राम बांडरबोह में शासकीय गौशाला का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 2 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे. दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासकीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. शाम 4.15 बजे ग्राम लालू पिपरिया में सांसद निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और स्वेच्छानुदान निधि के हितग्राहियों को चेक वितरण करेंगे. शाम 5.45 बजे छिंदवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचेंगे. शाम 6.30 बजे पूजा लॉन में दक्षिण भारतीय परिवारों से भेंट कर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और रात 7.30 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे."