मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amit Shah Chhindwara Visit: कमलनाथ के 'गढ़' में सेंधमारी, 25 मार्च को अमित शाह करेंगे बड़ी सभा, आदिवासी वोटर्स पर निशाना - एमपी हिंदी न्यूज

कांग्रेस के सबसे मजबूत किले कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर बीजेपीअपना दबदबा चाहती है. लिहाजा पार्टी इसके लिए जी तोड़ मेहनत करने में जुटी है. पार्टी के दिग्गजों का आना जाना भी हाल के दिनों में तेज हो गया है. अब इसी कड़ी में 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा के दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनकी एक बड़ी जनसभा होगी . माना जा रहा है कि चुनावी साल में आदिवासी वोटर को साधने है अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा.

amit shah visit chhindwara
25 मार्च को कमलनाथ के गढ़ आएंगे अमित शाह

By

Published : Mar 16, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 3:30 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. दिग्गज नेता भी चुनावी मोड में आ गए हैं, और जगह-जगह दौरे जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं. इसके साथ ही अपनी अपनी पार्टी की खूबियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब इसी सिलसिले में देश के केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह 25 मार्च को एक बार फिर एमपी के दौरे पर आ रहे हैं (Amit Shah Visit Chhindwara). अमित शाह कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आएंगे और एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जानकारी साझा की है.

आदिवासी वोटरों पर होगा फोकस:केंद्रीय गृहमंत्री 25 मार्च को जब छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे तो उनका पूरा फोकस आदिवासी वोटबैंक पर होगा. इस दौरान वे छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए वनवासी समाज को आने का न्योता भी दिया गया है. छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी वोटों को साधने के लिए पार्टी लगातार काम कर रही है. अमित शाह भी अपनी सभा में आदिवासी वोटरों पर फोकस कर उन्हें साधने के लिए बात करेंगे. पार्टी ज्यादा से ज्यादा आदिवासियों को सभा स्थल पर लाने की तैयारी कर रही है.

कमल पटेल ने शाह को बताया सरदार पटेल का उत्तराधिकारी:छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित सभा स्थल का दौरा किया. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के उत्तराधिकारी के रूप में जाने जाएंगे. उन्होंने धारा 370 को हटाकर देश को सशक्त बनाया है और वे लगातार भारतीय जनता पार्टी को भी मजबूत बना रहे हैं''.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

छिंदवाड़ा जिले में खिलेगा कमल:प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ''छिंदवाड़ा जिले में पार्टी का जनाधार बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए अमित शाह एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 7 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट पर भाजपा चुनाव में जीत हासिल कर सके इसके लिए पार्टी प्रयास कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि चुनाव में इस बार छिंदवाड़ा में बहुमत से भाजपा जीतेगी''.

Last Updated : Mar 16, 2023, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details