छिंदवाड़ा। 15 अप्रैल से 31 मई तक मध्य प्रदेश सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कर रही है, इसके लिए सरकार ने 1 दिन में 6 किसानों को गेहूं खरीदी केंद्र में एसएमएस के माध्यम से बुला रही है और दो पाली में उनकी उपज तुला रही है. इसी के चलते छिंदवाड़ा के बाम्हनवाड़ा में भी गेहूं खरीदी शुरू हुई.
समर्थन मूल्य पर सरकार ने शुरू की गेहूं खरीदी, नियमों का रखा जा रहा विशेष ध्यान - छिंदवाड़ा में गेंहू खरीदी
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश अनुसार छिंदवाड़ा में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गई है. खरीदी केंद्रों में सरकार के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.
![समर्थन मूल्य पर सरकार ने शुरू की गेहूं खरीदी, नियमों का रखा जा रहा विशेष ध्यान MP Government started buying wheat in Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6807560-341-6807560-1586969071558.jpg)
समर्थन मूल्य पर सरकार ने शुरू की गेहूं खरीदी
जहां पर सरकार के नियमानुसार छह लोगों को एसएमएस किया गया था, जिसमें से 2 किसान पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों की उपज खरीदी गई. गेहूं खरीदी के लिए कलेक्टर ने सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है, जिनकी मॉनिटरिंग में खरीदी कराई जा रही है.