छिंदवाड़ा। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहन वाली उमा भारती ने एक बार फिर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. दरअसल उमा भारती ने कहा है कि भगवान राम और हनुमान जी पर बीजेपी का कॉपीराइट नहीं है, कोई भी उनकी भक्ति कर सकता है.
राम भक्तों का कोई नहीं बना सकता मजाक:छिंदवाड़ा पहुंची उमा भारती (MP Former CM Uma Bharati) से जब एक पत्रकार ने पूछा कि, भाजपा राम और हनुमान जी की बात करती है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में एक हनुमान जी का दिव्य मंदिर बनवाया है, इस पर उमा भारती ने कहा कि "भाजपा के पास कोई राम भगवान या हनुमान जी का कॉपीराइट नहीं है. जब भाजपा और जनसंघ का अस्तित्व नहीं था, तब भी भगवान राम और हनुमान थे. हर व्यक्ति को भगवान की भक्ति करने का अधिकार है, जब कुछ कांग्रेसियों ने राम मंदिर के लिए दान दिया था, तो उस समय भी कुछ भाजपा के लोगों ने उनका मखौल उड़ाया था. मैंने उस समय भी विरोध किया था कि भगवान राम और हनुमान जी पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. राम भक्तों का कोई मजाक नहीं बना सकता."
जरूरी नहीं कि हर हिंदू भाजपा को दे वोट:उमा भारती ने कहा है कि, "लोकतंत्र में धर्म जाति और समुदाय के हिसाब से वोट नहीं मांगे जा सकते अगर हर हिंदू भाजपा को वोट देता तो हम अभी हिमाचल का चुनाव नहीं हारते. इसलिए ऐसा नहीं है कि देश का हर हिंदू भाजपा को वोट देता है या दूसरा समुदाय भाजपा को वोट नहीं देता, हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है कि सभी समाज और धर्म को एक साथ लेकर चलने का है."