छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग के लिए अब चंद दिन ही बाकी हैं, चुनाव प्रचार थमने के पहले ही बीजेपी और कांग्रेस प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. सीएम शिवराज का भी तूफानी प्रचार जारी है, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा, परासिया और सौंसर में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने यहां कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
'ओल्ड मॉडल हैं कमलनाथ':शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ अपने आपको 2023 का मॉडल बताते हैं जबकि वो अब ओल्ड मॉडल हो गये हैं. वे आजकल धमकी देने पर उतारू हैं. कांग्रेस अगर धोखे से सत्ता में आ गई तो जनकल्याण की सारी योजनाएं बंद कर देगी. कांग्रेस कभी भी रिश्तों को समझ नहीं सकती है. अब ये चलने वाले नहीं हैं बल्कि अपने बेटों को सेट करने के जुगाड़ में लगे हैं.
'मुझे गरीबों के दर्द का अहसास है':शिवराज सिंह ने कहा की "मैं सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाता हूं, मैं मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बहनों का भाई हूं, बच्चों का मामा हूं. मुझे गरीबों के दर्द का अहसास है, मेरी अंतरात्मा मुझे सदैव गरीबों के विकास के काम करने के लिए प्रेरित करती है. सरकार किसान के पसीने के पूरे दाम देने के लिए भी प्रतिबद्ध है, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी का आभार है कि उन्होंने गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल तक के लिए और बढ़ा दिया."
भारतीय संस्कृति का कांग्रेस को ज्ञान नहीं:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहा कि, कांग्रेस टिप्पणी कर रही है कि, नरक चतुर्दशी के दिन भाजपा अपना संकल्प पत्र क्यों लाई, जबकि कांग्रेस और इनके नेताओं को भारतीय संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य, इतिहास का ज्ञान ही नहीं है. नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध कर 16 हजार रानियों को कैद से मुक्त कराया था, तो ये बहनों की मुक्ति का दिवस भी है. उनके आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का दिवस भी है.