छिंदवाड़ा।ऐसा लग रहा है कि शायद कांग्रेस ने अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है. इसलिए एक बार फिर जिन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर 2020 में कमलनाथ की सरकार गिराई थी और बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्हीं में से कुछ विधायकों को कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से पार्टी में लाकर टिकट देने की तैयारी कर रही है. छिंदवाड़ा में जन आक्रोश यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने स्वीकार किया है कि अगर ऐसे विधायक कांग्रेस में लौटते हैं तो इनमें से कुछ को टिकट दिया जा सकता है.
ऐसा प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला :सुरेश पचौरी ने यह भी कहा है कि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव आया नहीं है. दरअसल, पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल किया गया कि जिन विधायकों ने 2020 में कांग्रेस के साथ दगाबाजी कर बीजेपी की सरकार बनवाई थी, वे फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उनमें से चार विधायकों को टिकट भी दी जाएगी. इस पर सुरेश पचौरी ने कहा कि अगर उनमें से कुछ आते हैं और वो जीतने लायक होंगे तो विचार किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी नाम सामने नहीं आया है.