मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023 : सुरेश पचौरी ने दिए संकेत- कमलनाथ सरकार गिराने वाले विधायक फिर कांग्रेस में आते हैं तो टिकट भी मिलने के चांस - कांग्रेस में आते हैं तो टिकट भी मिलने के चांस

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐसे नेताओं को भी टिकट दे सकती है, जिन्होंने कमलनाथ की सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार बनाई और फिर मंत्री भी बन गए. इनमें से कुछ नेताओं को बीजेपी टिकट से वंचित कर सकती है. इसलिए वे कांग्रेस के संपर्क में हैं. मतलब, दगा देने वाले विधायकों को भी कांग्रेस गले लगा सकती है और फिर मैदान में भी उतार सकती है.

MP Election 2023
विधायक फिर कांग्रेस में आते हैं तो टिकट भी मिलने के चांस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:23 PM IST

विधायक फिर कांग्रेस में आते हैं तो टिकट भी मिलने के चांस

छिंदवाड़ा।ऐसा लग रहा है कि शायद कांग्रेस ने अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है. इसलिए एक बार फिर जिन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर 2020 में कमलनाथ की सरकार गिराई थी और बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्हीं में से कुछ विधायकों को कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से पार्टी में लाकर टिकट देने की तैयारी कर रही है. छिंदवाड़ा में जन आक्रोश यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने स्वीकार किया है कि अगर ऐसे विधायक कांग्रेस में लौटते हैं तो इनमें से कुछ को टिकट दिया जा सकता है.

ऐसा प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला :सुरेश पचौरी ने यह भी कहा है कि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव आया नहीं है. दरअसल, पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल किया गया कि जिन विधायकों ने 2020 में कांग्रेस के साथ दगाबाजी कर बीजेपी की सरकार बनवाई थी, वे फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उनमें से चार विधायकों को टिकट भी दी जाएगी. इस पर सुरेश पचौरी ने कहा कि अगर उनमें से कुछ आते हैं और वो जीतने लायक होंगे तो विचार किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी नाम सामने नहीं आया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुछ विधायक कर सकते हैं वापसी :सूत्रों के अनुसार साल 2020 में सिंधिया समर्थक विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, उनमें से कुछ को बीजेपी इस बार टिकट नहीं दे रही है. वहीं विधायक कांग्रेस और कमलनाथ के संपर्क में हैं. कमलनाथ कई बार खुलकर बोल चुके हैं कि जो विधायक कांग्रेस से छोड़कर भाजपा में गए, वे सभी आने को तैयार हैं. उनमें से कुछ विधायकों को फिर से कांग्रेस इस बार टिकट देने की तैयारी में है. कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा है कि हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है और करीब 100 नाम पर सहमति भी बन चुकी है. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details