छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना प्रबल हो गई है. यहां कांग्रेस के एक नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज नीरज बंटी पटेल ने हजारों लोगों के साथ लगभग 70 किलोमीटर का सफर कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. नीरज ठाकुर कांग्रेस से लगातार टिकट की मांग कर रहे थे. जब टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बगावती तेवर दिखाते हुए फॉर्म भर दिया.
1800 वाहनों का काफिला :शुक्रवार को बंटी पटेल ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के खामारपानी से रैली निकलते हुए लगभग 1800 गाड़ियों के काफिले के साथ 70 किलोमीटर तक बिछुआ चांद, चौरई और छिंदवाड़ा तक रैली निकाली. इसके बाद पुलिस ग्राउंड से पैदल रैली शहर में कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. बंटी पटेल के साथ हजारों युवाओं का काफिला नजर आया. नीरज बंटी पटेल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं की मांग है कि वे चुनाव लड़े उन्होंने अपनी बात पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने भी रख दी थी.