छिंदवाड़ा।केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की नजर छिंदवाड़ा के मतदाता पर है, जिसके लिए 25 मार्च को छिंदवाड़ा आने का कार्यक्रम तय माना जा रहा है. यहां पर भी वोटर लिस्ट के पन्ना प्रभारियों की बैठक लेकर वे 51 फ़ीसदी वोट हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देंगे.
भाजपा का 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में पन्ना प्रभारियों की बैठक लेंगे, इस दौरान वे वोटर लिस्ट के प्रत्येक पन्ना प्रभारियों को अपने पन्ना के मतदाताओं के बीच से 51 फ़ीसदी वोट हासिल करने के लिए सीख देंगे. वे बताएंगे कि केंद्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के कामों को किस तरीके से पन्ना प्रभारी अपने मतदाताओं को बताएं, जिससे वे फिर से भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए तैयार हो सकें.
आदिवासी वोट बैंक पर फोकस करेंगे शाह:छिंदवाड़ा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, जिले में 7 विधानसभाओं में 3 विधानसभा में अनुसूचित, जनजाति के लिए आरक्षित है. जिले में करीब 16 लाख मतदाताओं में 6 लाख से ज्यादा मतदाता आदिवासी हैं, इसलिए छिंदवाड़ा के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी आदिवासी मतदाता ही करते हैं इसलिए छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी इस बार आदिवासी वोटरों को साधने की की जुगत में हैं. बता दें कि अमित शाह सबसे पहले अमरवाड़ा विधानसभा के आंचल कुंड में जाएंगे, आंचल कुंड आदिवासियों का छिंदवाड़ा में सबसे धार्मिक और पवित्र स्थल माना जाता है, यहां अमित शाह पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद छिंदवाड़ा एक सभा को भी संबोधित करेंगे.